रांची पुलिस ने पुंदाग इलाके से महिला को किया गिरफ्तार, करती थी ये ‘गंदा’ काम

News Alert
1 Min Read

रांची: Ranchi Brown Sugar sale (रांची में ब्राउन शुगर की बिक्री) दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। Schools And Colleges के युवाओं के बीच नशे का सामान पहुंचाया जा रहा है।

सोमवार को पुंदाग ओपी पुलिस ने 250 पुड़िया करीब 30 ग्राम Brown sugar के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। पकड़े गए ब्राउन शुगर की कीमत करीब 1.25 लाख रुपए बताई गई है।

Hatia DSP  को सूचना मिली थी कि पुंदाग इलाके में एक महिला बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर बेचने के लिए निकली है।

पुलिस महिला से कर रही है पूछताछ

इसी सूचना पर हटिया DSP राजा मित्रा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई। पुंदाग (Pundag) इलाके में घेरकर महिला को पुलिस ने पकड़ा, तो उसके पास से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर मिला।

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह कहां से ब्राउन शुगर (Brown sugar) लाती थी, ताकि सरगना तक पहुंच सके।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article