Ranchi Brown Sugar Smuggler: बुधवार को रांची पुलिस ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर पूरे क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध शराब (Illicit Liquor), हथियार और मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया। यह अभियान पहले से चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा।
आज अभियान के दौरान दौरान SSP चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास छापेमारी की।
नितिन कुमार गुप्ता नाम के युवक को अरेस्ट किया। उसके पास से ब्राउन शुगर और 49 सौ रुपये समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया। उसके साथ ही घटनास्थल से भाग गए जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी (Raid) कर रही है।