रांची पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोपी को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 13 में छापेमारी कर पुलिस ने मंगलवार को गांजा तस्करी के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपित का नाम सूरज कुमार उर्फ शंकर बताया गया है। उसके पास से 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंद्रपुरी रोड नंबर 13 सूरज कुमार उर्फ शंकर अवैध रूप से गांजा का तस्करी कर खरीद बिक्री करता है।

इसी सूचना के आधार पर एएसपी कोतवाली मुकेश लूनायत और थाना प्रभारी ममता कुमारी सुखदेवनगर के नेतृत्व में सशस्त्र बल के साथ छापामारी की गई ।

छापेमारी के दौरान आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके पास से 300 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया। इसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article