रांची: लापुंग थाना (Lapung Police Station) पुलिस ने हत्या के मामले में आर्मी के जवान अजय होरो को उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज स्टेशन (Prayagraj Station) से गिरफ्तार किया है।
अजय होरो लापुंग का रहने वाला है। इसके पास से सोना जैसा दिखने वाला पदार्थ, चार ATM कार्ड, एक आर्मी कैंटीन कार्ड और 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
महिला के सिर में गहरा जख्म
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में बताया कि 10 अक्टूबर, 2022 को लापुंग निवासी जितिया लकड़ा ने थाना को सूचित किया था कि चम्पाडीह सरना स्थल के पास निर्मल मुंडा के कुएं में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है।
शव को कुएं से बाहर निकाल कर देखा गया कि महिला के सिर में गहरा जख्म है। अगल-बगल के स्थानीय ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने पर किसी ने महिला की पहचान नहीं की।
बेड़ो DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए बेड़ो DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल आरोपित अजय होरो को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान अजय होरो ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह वर्ष 2003 में आर्मी में बहाल हुआ।
उसकी तैनाती वर्ष 2015 में 327 FD हॉस्पिटल कालीपोंग (FD Hospital Kalipong) में हुई। इसी दौरान जलपाईगुडी की सपना योगी से दोस्ती हो गई।
इन दोनों में मोबाइल से बातचीत होती रहती थी और कभी कभार छुट्टी में मिलते जुलते थे। वर्ष 2022 में इसकी पोस्टिंग इलाहाबाद (Posting Allahabad) में हुई, जहां पर यह एक मकान लेकर सपना के साथ रहता था।
09 अक्टूबर, 2022 में जब ये छुट्टी लेकर घर आ रहा था तो सपना योगी भी साथ में घर चलने कि जिद करने लगी। ये दोनों चपाडीह गांव के सरनास्थल के पास पहुंचे। इसी बीच दोनों में विवाद हो गया।
मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही
आरोपित ने सपना को बगल के कुएं में धकेल कर ऊपर से 2-3 पत्थर मार दिया और उसका जेवर लेकर घर चला गया।
छुट्टी के बाद ड्यूटी पर योगदान दिया तथा पकड़े जाने के डर से 14 अप्रैल से फरार हो गया।
SP ने बताया कि महिला की गुमशुदगी के संबंध प्रयागराज जिला के कैंट थाना में 17 अप्रैल को मामला दर्ज कराया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।