रांची पुलिस ने पिस्टल के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार, एक फरार

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची के लोअर बाजार थाना पुलिस ने गोस्सनर कॉलेज कंपाउंड के समीप से पिस्टल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम मतीउल्लाह उर्फ मती बताया गया है। वह हिंदपीढ़ी का रहने वाला है।

लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि आपराधिक किस्म के दो युवक हथियार लेकर हिंदपीढ़ी से निकले हैं और गोस्सनर कंपाउंड के समीप खड़े है।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख कर दोनों अपराधी भागने लगे।

एक अपराधी को पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया जबकि एक अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी ने बताया कि पिस्टल की गोली फरार अपराधी के पास थी।

गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर फरार अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share This Article