रांची: खेलगांव गांव थाना (Khelgaon village police station) पुलिस ने ब्राउन शुगर (Brown sugar) के ओवरडोज (Overdose) से हुई विशाल कुमार की मौत मामले में तस्कर सहित 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में खेलगांव निवासी रूद्रनाथ ओझा, सागर सिंह, अवनीश मिश्रा उर्फ बजरंगी, कोकर निवासी तस्कर रोहित कुमार और खोरहाटोली निवासी मनीष कुमार शामिल है।
इनके पास से मृतक विशाल कुमार का सैमसंग का फोन, एक स्कूटी और 34 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।
पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सिटी SP शुभांशु जैन ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि खेलगांव थाना क्षेत्र में 3 अप्रैल की रात गाड़ी गांव जानेवाले मिलेट्री ग्राउंड (Military Ground) में विशाल कुमार को बेहोशी की अवस्था में पाया गया था।
इसके बाद उसके पिता नन्दजी सिंह ने उसे ईलाज के लिए नामकुम आर्मी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद विशाल को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
विवेक कुमार को पूछताछ के लिए थाना लाया
सिटी SP ने सदर DSP प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना में शामिल 3 आरोपितों को मृतक के मोबाईल के साथ पकड़ा।
तीनों ने स्वीकार किया कि मृतक विशाल कुमार के साथ सभी ब्राउन शुगर पीये और पिलाये थे।
ज्यादा ब्राउन शुगर पीने के कारण विशाल कुमार बेहोश हो गया था।
इसके बाद तीनों स्कूटी में बैठाकर गाड़ी गांव आर्मी ग्राउंड में प्रेक्टिस वॉल के पास बैठाकर छोड़ दिए और विशाल के दोस्त विवेक कुमार को बुलाकर वहां से भाग गये।
इसके बाद टीम ने विवेक कुमार को पूछताछ के लिए थाना लाया।