न्यूज़ अरोमा रांची: नगड़ी थाना पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद अजीज उर्फ बल्लू, मोहम्मद वसीम और मोहम्मद अफरोज खान उर्फ चरकु शामिल हैं।
इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो मैग्जीन, 8 गोलियां, 4 मोबाइल फोन और एक बलेनो कार (जेएच 01 सिटी 2740) बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगड़ी थाना क्षेत्र के बरेरा सिटी के समीप कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं।
सूचना के बाद मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने इलाके की घेराबंदी कर अवैध हथियार के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है। छापेमारी टीम में नगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम रवि कुमार केसरी श्याम बिहारी रजक ,शिव कुमार साव सहित सशस्त्र बल शामिल थे।