रांची: रांची के पिठौरिया थाना पुलिस ने सिंह बोगा जमुआरी पहाड़ पतरा मेला स्थल के पास से चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में जुल्फान अंसारी, अब्दुल रहमान, खुर्शीद अंसारी और तोहिद अंसारी शामिल हैं। इनके पास से एक रिवाल्वर, दो देशी कट्टा, चार गोलियां, पांच सिरप, गांजा 40 ग्राम, एक पैकेट सिगरेट , चार गुटखा, चार पीस दर्द की दवा और चार एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिठौरिया थाना क्षेत्र के सिंहबोगा जमुआरी पहाड़ पतरा मेला स्थल के पास चार अपराधी प्रवृत्ति के लोग लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं ,जो सभी हथियार से लैस हैं।
सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर घेराबंदी कर चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
चारों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह सभी पिथोरिया घाटी में लूटपाट की योजना बना रहे थे। इसी दौरान वह पकड़े गए।