रांची: सिकिदिरी थाना क्षेत्र स्थित कुच्चू गांव में नाबालिग के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म मामले (Gang Rape Cases) में पुलिस ने चार आरोपित को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार आरोपितों में मुशर्रफ अंसारी, फिरोज अंसारी मेराज अंसारी और शंभू मुंडा शामिल है। सभी आरोपित सिकिदिरी थाना क्षेत्र के कुच्चू गांव के रहनेवाले है।
ग्रामीण SP Naushad Alam ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बताया कि दो मई को कुच्चू गांव से मंडा मेला देख कर नाबालिग अपने रिश्तेदार के साथ गांव जा रही थी।
चारों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की
इसी दौरान भूकभुकिया के टांड के पास मेला से ही पीछा कर रहे चार युवक ने नाबालिग को घेर कर पकड़ लिया और इसके रिश्तेदार को डरा डरा धमका कर भगा दिया। इसके बाद चारों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया।
SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चारों ने घटना में अपनी संलिप्तता (Involvement) स्वीकार की।