जमीन माफिया कमलेश को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Aroma Media

रांची: राजधानी रांची के कांके अंचल में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के ठीक पीछे रिंग रोड से सटे सरकारी और नदी की जमीन पर रिवर व्यू गार्डन प्रोजेक्ट बनाने के मामले में जमीन माफिया कमलेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कमलेश को कांके थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में कमलेश समेत 8 लोगों की संलिप्तता है।

बता दें कि जांच में पाया गया था कि इस प्रोजेक्ट में आदिवासी जमीन की खरीद-फरोख्त और नदी की जमीन को अतिक्रमित करने साथ ही सरकारी जमीन पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने समेत कई अन्य गंभीर मामले में इनकी संलिप्तता है।

यहां बताते चलें कि जुलाई में थाना प्रभारी को पत्र लिख कर रिवर व्यू के प्रोपराइटर कमलेश कुमार द्वारा अतिक्रमित की जा रही सरकारी भूमि का ब्योरा देते हुए काम बंद कराने का निर्देश दिया था।

कमलेश ने जमीन के धंधे से काफी मुनाफा कमाया। करोड़ों की उगाही की। सरकारी जमीन बेचने के मामले में पुलिस को काफी दिनों से कमलेश की तलाश थी।

पुलिस ने कमलेश को नगड़ी से गिरफ्तार किया है। पुलिस कमलेश से कुछ अहम् जानकारियां निकालने की कोशिश कर रही है। इस मामले में कमलेश से अभी पुलिस की पूछताछ जारी है।