रांची: गोंदा थाना पुलिस ने 26 लाख रुपये चोरी करने के मामले में अनिल भगत को गिरफ्तार किया है। अनिल भगत की गिरफ्तारी धुर्वा इलाके से की गई है।
इसके पास से चोरी का 10 लाख रुपया नगद बरामद किया गया है। साथ ही चोरी के रुपए से खरीदे गए कीमती सामान भी बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर ने रविवार को बताया कि 4 माह पूर्व रवि टेबरीवाल के घर में काम करने वाले नौकर अनिल भगत ने 26 लाख रुपए की चोरी की थी। मामले में
टेबरीवाल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनिल भगत मूल रूप से मांडर का रहने वाला है। अनिल भगत को धुर्वा से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से चोरी का 10 लाख नगद भी बरामद किया गया है।