रांची: रांची से नगड़ी थाना पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम रवि शर्मा बताया गया है।
रवि नगड़ी के तिरील बस्ती स्थित आनंद महली के घर में किराये के मकान में रहता है।
ग्रामीण एसपी ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि बीते 29 नवम्बर 2021 को धुर्वा निवासी अभिषेक कुमार ने थाने में लिखित शिकायत की थी कि पतराटोली बालालौंग नगड़ी स्थित वी एक्सप्रेस प्राईवेट लिमिटेड से अज्ञात अपराधी दस लाख 75 हजार 549 रुपये की चोरी कर ली गयी है।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर अंचल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने अनुसंधान के क्रम में मिले गुप्त सूचना के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपित को नगड़ी से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी किये गये रुपये में से ढ़ाई लाख रुपये एचडीएफसी बैंक में ऑनलाईन खाता खोलकर जमा कर दिया है।
इसके अलावा भारत ऐप में 90 हजार जमा करने और चोरी के रुपये से दो लाख 90 हजार कार खरीदने तथा बाइक के स्टॉलमेंट में 40 हजार रुपये जमा किया। इसके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के खरीदे गये सभी सामान को बरामद किया।