Ranchi police arrested Shahid Ansari: रांची की चान्हो पुलिस (Chanho Police) ने शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग का यौन शोषण करने के आरोपी शाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है।
वह मेलानी गांव का सानेवाला है। पुलिस के अनुसार उसके विरुद्ध थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीया ने करीब एक माहीने पूर्व चान्हों थाना में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण (Sexual Exploitation) करने का आरोप लगाकर नामजद FIR दर्ज करायी थी।
प्राथमिकी में उसपर Pocso Act. भी लगाया गया था। थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता के अनुसार शाहिद अंसारी (Shahid Ansari) पिता मुमताज अंसारी फरार था।
तकनीकी शाखा की मदद से उसका लोकेशन ट्रेस किया गया और शनिवार की रात को उसे लुंडरी स्थित एक रिश्तेदार के घर से गिराफ्तार कर लिया गया।