रांची पुलिस ने चोरी के मामले का उद्भेदन कर छह को किया गिरफ्तार, 22 मोबाइल, 20 मोबाइल चार्जर और एक होम थिएटर बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के तुपुदाना ओपी पुलिस ने वर्मा इलेक्ट्रॉनिक में हुई लाखों के मोबाइल होम थिएटर सहित अन्य सामानों की चोरी मामले का खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार चोरों में अमन कुमार, मनीष कुमार , मोहम्मद फरहान, आशीष कुमार, आशीष कुमार महतो और अरशद अंसारी शामिल हैं।

इनके पास से 14 पीस एंड्राइड मोबाइल, 8 पीस बटन मोबाइल, 20 मोबाइल चार्जर और एक होम थिएटर बरामद किया है।

सिटी एसपी सौरभ ने मंगलवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 29 दिसंबर 2020 को अज्ञात चोरों ने वर्मा इलेक्ट्रॉनिक दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की थी।

एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में चोरी की गई मोबाइलों का आधुनिक तकनीक के सहयोग से बरामद की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसपी ने बताया कि मामले में पांच चोर और एक दुकानदार मोहम्मद फरहान को चोरी के सामान खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया गया हैं।

दुकानदार सुधा कांपलेक्स में चोरी का मोबाइल बेचने का काम करता था।

एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में तुपुदाना प्रभारी कन्हैया सिंह ,कमलेश राय, चंद्रनाथ उरांव, देवेंद्र कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article