रांची: Bistupur Thana (बिष्टुपुर थाना) क्षेत्र अंतर्गत बेली बोधन घाट के पास सौकित उर्फ किट्टू पर चापड़ (Chapad) से हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपित सुमित नाग को उसके कदमा स्थित आवास से हथियार के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। वह फरार चल रहा था।
घर से एक हथियार और कुछ गोलियां भी बरामद की गई
पुलिस (Police) को गुप्त सूचना (Secret Information) मिली थी कि वह अपने घर आया हुआ है।
इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी (Raid) की और गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। तलाशी के दौरान उसके घर से एक हथियार (Weapon) और कुछ गोलियां भी बरामद की गई है।
फिलहाल पुलिस थाने में सुमित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवा दिया था
उल्लेखनीय है कि पांच सितंबर को बेली बोधन घाट (Bailey Bodhan Ghat) के पास सौकीत सिंह उर्फ किट्टू पर आरोपितों ने जानलेवा हमला किया था।
इस मामले में पूर्व में पुलिस ने आरोपित राजकुमार सिंह, अखिलेश सिंह, अमन मिश्रा, आदित्य झा और सतवीर सिंह को जेल भेजा दिया है जबकि लालू सिंह और रोहित सिंह उर्फ गोलू ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया था।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजकुमार सिंह के कदमा मरीन ड्राइव के पास अवैध कब्जे पर बुलडोजर (Buldozer) चलवा दिया था।