रांची: बुजुर्ग गणेश बैठा की हत्या के मामले (Ganesh Baitha Murder Case) में लापुंग में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। आरोपी जैतून लकड़ा लापुंग के कुरकुरिया गांव का रहने वाला है।
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि गणेश के साथ शुक्रवार की रात शराब पीने के दौरान हुए विवाद में आरोपी ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी थी। वहीं, शव को बीजा पाहन के कुआं में डाल दिया। शनिवार को पुलिस ने कुआं से शव बरामद किया।
आरोपी से भी पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला
गणेश बैठा मजदूरी करता था। 20 नवंबर को काम करने के लिए जैतून के घर पर गया था। सूचना गणेश ने परिवार के सदस्यों को भी दी थी।
देर शाम तक जब गणेश घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की। आरोपी से भी पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शनिवार को बीजा उरांव के कुआं से उसका शव (Dead Body) बरामद किया गया।