रांची: रातू थाना पुलिस ने लूटपाट मामले (Ranchi Robbery Cases) में तीन अपराधियों को गिरफ्तार (Three Criminals Arrested) किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में गुमला निवासी राहुल कुमार, पंडरा निवासी अनमोल उरांव और बिहार के रोहतास जिला निवासी गणेश शर्मा शामिल है।
तीनों के पास से लूट का दो मोबाईल फोन, लूट का पांच हजार नकद, लूट का पैसे से खरीदा गया जैकेट, घटना में इस्तेमाल किया गया पल्सर बाइक बरामद किया गया है।
तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रातू थाने में सुजित कुमार ने 10 नवम्बर को लूट का मामला दर्ज कराया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सपन महथा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई (Quick Auction) करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से लूट का सामान बरामद किया गया।