रांची पुलिस ने नागपुरी गायक डेविड मिंज की हत्या मामले में तीन को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में सोमरा उरांव, जीतपहान उरांव और सोनू उरांव शामिल है। तीनों पर डेविड मिंज की हत्या करने का आरोप है। इसको लेकर डेविड की पत्नी ने थाने में आवेदन दिया था

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Nagpuri Singer David Minz: लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में नागपुरी गायक डेविड मिंज (Nagpuri Singer David Minz) की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने के मामले (Murder cases) में मांडर पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों में सोमरा उरांव, जीतपहान उरांव और सोनू उरांव शामिल है। तीनों पर डेविड मिंज की हत्या करने का आरोप है। इसको लेकर डेविड की पत्नी ने थाने में आवेदन दिया था। घटना गुरुवार देर शाम की है।

डेविड मिंज की मौत हो गई

लड़की से छेड़खानी के मामले में लड़की के परिवार के लोग डेविड मिंज को पकड़कर गांव के बीच में ले आए और सामूहिक रूप से लाठी-डंडे से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मांडर पुलिस डेविड मिंज को वहां से घायलावस्था में लेकर रेफरल अस्पताल पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स में ही इलाज के क्रम में डेविड मिंज की मौत (Death) हो गई।

ग्रामीण SP मनीष टोप्पो ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article