Brown Sugar Smugglers : ₹200000 मूल्य के ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ रांची के खेलगांव थाना पुलिस ने सुमन कुमार, ऋषिकेश कुमार पाहन और अभिषेक रंजन को दबोच लिया। इनके पास से 16.27 ग्राम Brown Sugar बरामद किया गया है।
सिटी SP राजकुमार मेहता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खेलगांव थाना क्षेत्र के राम दयाल मुण्डा कला केन्द्र खेलगांव के पास ब्राउन सुगर की खरीद-बिक्री होने वाली है।
सदर DSP के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम जैसे ही उक्त स्थान के पास पहुंची तो पुलिस को आता देख चार लड़के भागने लगे।
टीम ने तीन को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान इनके पास से Brown Sugar बरामद किया गया। एक फरार युवक की को पकड़ने के लिए छापा मारा जा रहा है।