रांची: मांडर थाना पुलिस ने सोहन भगत हत्या का खुलासा (Sohan Bhagat Murder Revealed) करते हुए एक महिला सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में अल्बर्ट एक्का और चरिया उरांव (Albert Ekka and Charia Oraon) शामिल है। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया टांगी, लाठी, साईकिल और खून लगा मिट्टी बरामद किया गया है।
ग्रामीण SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 27 जून को हातमा जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। शव का सिर और कमर के नीचे का भाग नहीं था।
दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की
शव के शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में मालती गांव के कुंए से 27 जून को एक सिर मिला। इसके आधार पर शव की पहचान सोहन भगत के रुप में की गयी।
मामले को लेकर खलारी DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जांच के क्रम में मलती गांव से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। दोनों ने हत्या (Murder) में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।