रांची: रांची के मेसरा ओपी पुलिस ने गांजा (Ganja) की खरीद बिक्री (Buy Sell) करने के मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में उर्मिला देवी और केश्वर हजाम शामिल है। इनके पास से एक किलो 633 ग्राम गांजा, 1100 रुपये और 350 प्लास्टिक का छोटा पाउच (Small Plastic Pouch) बरामद किया गया।
छापेमारी के क्रम में एक किलो 633 ग्राम गांजा बरामद किया गया
एसएसपी किशोर कौशल (SSP Kishor Kaushal) को गुप्त सूचना मिली थी कि मेसरा ओपी क्षेत्र के नेवरी विकास में कुछ लोग अपने घरों में गांजा की खरीद बिक्री कर रहे है।
सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व डीएसपी प्रभात रंजन (DSP Prabhat Ranjan) बरवार कर रहे थे।
टीम ने कार्रवाई करते हुए उर्मिला देवी के घर में छापेमारी (Raid) की। छापेमारी के क्रम में एक किलो 633 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।