रांची: नामकुम थाना पुलिस ने जमीन दलाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Big Action Against Land Broker) की है। रविवार को मिली जानकारी के अनुसार नामकुम थाना के केतारी बगान में जमीन के एक बहुत बड़े प्लॉट पर कब्जा (Possession of Plot) करने का गत 17 मार्च को प्रयास किया गया था।
इस दौरान मारपीट , जानलेवा हमला, अवैध आग्नेयास्त्र से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।
विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अशोक पासवान और रंजीत भुटकुमार उर्फ रंजीत पाहन को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में नामकुम थाना में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताया गया कि दोनों जमीन कब्जा (Land grab) करने वाले दलाल और अपराधी है। जमीन दलाल अशोक पासवान, जो खुद नामकुम थाना के एक मामले में आरोपित है।