रांची पुलिस ने काई कांडों में शामिल दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: विभिन्न कांडों में शामिल दो वारंटियों (Two Warranties) को चान्हो पुलिस (Chanho police) ने गिरफ्तार कर शुक्रवार 9 दिसंबर को जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार चोरेया गांव में एक ट्रक के चालक और खलासी की हत्या (Murder) में चटवल निवासी परवेज अंसारी और एक पुराने मामले में वारंटी बीजूपाड़ा निवासी हरिया उरांव को जेल (Jail) भेजा गया है।

बताया जाता है कि हरिया उरांव के खिलाफ वर्ष 1998 में डकैती की योजना बनाने का भी आरोप था। और तभी से वह फरार चल रहा था। इस मामले को लेकर न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ लाल वारंट (Red Warrant) जारी किया गया था।

Share This Article