रांची पुलिस ने अरगोड़ा इलाके से दो को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

Central Desk
2 Min Read

रांची : जिले की अरगोड़ा थाना पुलिस ने विद्या नगर पुल के समीप दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

इनके पास से एक देशी कट्टा, सोनी कंपनी का एक एलईडी टीवी और सोनी कंपनी का साउंड बॉक्स बरामद हुआ है।

एसपी सिटी सौरभ ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में पिंटू कुमार और निक्की उरांव शामिल हैं।

पुलिस को 27 फरवरी की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि पिंटू कुमार विद्या नगर पुल के पास दोस्त निक्की उरांव और अन्य के साथ अवैध हथियार के साथ मौजूद है।

वह किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने छापेमारी कर दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। फरार युवकों में मन्ना उर्फ आकाश राम और गोलू शामिल हैं।

इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एसपी ने बताया कि पिंटू कुमार चोरी की घटना और अप्रिय घटना को अंजाम देता रहा है। वह पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि 24 फरवरी को कार्तिक उरांव चौक से इमली चौक जाने वाले रोड में दाहिनी तरफ स्थित एक बंद घर में गोलू तथा मन्ना और आकाश राम के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

साथ ही दूसरी चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसी बीच पकड़े गए। इनकी निशानदेही पर घर से चोरी की गई टीवी और साउंड बॉक्स बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में सतीश बर्नवाल, सुमित कुमार सिंह, अरविंद ठाकुर, अरुण प्रकाश कुजुर और अरगोड़ा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article