रांची: राजधानी रांची के डेली मार्केट थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमे हिंदपीढ़ी निवासी अब्दुल कुद्दूस कासिफ और कांके रोड भीट्ठा निवासी रेहान अंसारी शामिल है।
इन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की तीन गाड़ियों के अलावा लॉक तोड़ने का सामान, चाभी व अन्य सामान बरामद किया है।
कोतवाली एएसपी मुकेश कुमार लुनायत ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दो जुलाई को आरोपित अब्दुल कुद्दूस मेन रोड कैलाश स्ट्रीट से एक बाइक की चोरी कर रहा था। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने आरोपित को दबोच लिया।
इसके बाद डेली मार्केट पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि करीब एक महीने पहले उसने मेनरोड से ही एक बाइक की चोरी की थी।
उस चोरी के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पूछताछ में आरोपित ने चोरी की बाइक खरीदने वाले रेहान अंसारी के बारे में पुलिस को जानकारी दी।
आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने रेहान को कांके स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।
जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
स्टीकर व रजिस्ट्रेशन कार्ड बरामद
एएसपी ने बताया कि गाड़ी चोरी करने के बाद आरोपी उसका नंबर प्लेट बदल देते थे।
उसमें स्टीकर वाला दूसरा नंबर प्लेट लगाकर घूमते थे, ताकि पकड़े नहीं जाए। पुलिस ने आरोपियों के पास से स्टीकर व रजिस्ट्रेशन कार्ड भी बरामद किया है।
एएसपी ने बताया कि आरोपी अब्दुल कुद्दूस शहर के विभिन्न इलाकों से स्कूटी व बाइक की चोरी करता है।
चोरी के वाहन को वह कांके निवासी रेहान के पास तीन से चार हजार रुपये में बेच देता था। इसके बाद रेहान उन वाहनों ग्रामीण इलाकों में बेचता था।