कमांडो लिखा शर्ट पहने हुए युवक को राइफल के साथ पुलिस ने दबोचा, फिर…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Crime: लापुंग थाना पुलिस ने राइफल (Rifle) के साथ गौतम कुमार साहू उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक Rifle, पांच गोली बरामद किया गया है।

SSP चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कंचनपुर गांव के आगे लोहागाढ़ा पुल (Lohagada Bridge) के पास एक व्यक्ति जो सफेद रंग का जुता, काला जीन्स और कमांडो लिखा शर्ट पहना हुआ है और एक रायफल को टोंगे हुए वराईडीह आम बगीचा की तरफ घूम रहा है।

सूचना के बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम Kanchanpur Bridge के पास पहुंचा और आम बगीचा का सशस्त्र बल (Armed Forces) के साथ घेराव किया, तभी पुलिस बल को देख कर एक व्यक्ति भागते हुए दिखाई दिया जिसे साथ गये पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर हथियार के साथ पकड़ा गया।

Share This Article