हथियार का भय दिखा कर युवक से लूट ली बाइक, दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

City SP राज कुमार मेहता ने बताया कि इटकी निवासी सोनू गोप अपनी बाइक पर 30 नवंबर की शाम धुर्वा डैम घूमने के लिए गए थे। उसी दौरान दोनों रोनित और राजकुमार वहां स्कूटी से आए और पिस्टल (Pistol) दिखाकर उसकी बाइक लेकर फरार हो गए।

News Aroma Media
2 Min Read

Ranchi Police Arrest Accused: 30 नवंबर को धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित डैम के पास से हथियार दिखाकर 19 साल के युवक से दो अभियुक्तों ने एक KTM बाइक लूट ली थी। इस मामले में धुर्वा थाना की पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

इनमें रातू सिमलिया का रहने वाला रौनित उरांव और दलादली चौक निवासी राज कुमार शामिल हैं। दोनों की उम्र भी महज 19 साल ही है। इन दोनों के पास लूटी गई KTM बाइक, घटना में प्रयुक्त स्कूटी पुलिस ने बरामद कर ली है।

सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि

Police ने बताया कि इनमें से एक युवक ने पिता से महंगी बाइक मांगी थी, जब पिता ने खरीद कर नहीं दी तो लूट कर अपना शौक पूरा किया।

City SP राज कुमार मेहता ने बताया कि इटकी निवासी सोनू गोप अपनी बाइक पर 30 नवंबर की शाम धुर्वा डैम घूमने के लिए गए थे। उसी दौरान दोनों रोनित और राजकुमार वहां स्कूटी से आए और पिस्टल (Pistol) दिखाकर उसकी बाइक लेकर फरार हो गए।

सोनू गोप ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया था कि लूटने के बाद दोनों सिठियों की ओर भागे थे। पुलिस ने टीम बनाई, जिसमें धुर्वाथानेदार विमल सिन्हा, दारोगा अशोक राय और नंद कुमार यादव शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article