Ranchi News: राजधानी रांची के लालपुर थाना की पुलिस ने मोदी कंपाउंड स्थित रूपा पाल (पति पवन पाल) के फ्लैट में कब्जा (Capture) कर रहने वाली महिला पायल सिंह को अरेस्ट (Arrest) कर लिया। पायल सिंह एक अस्पताल में कार्यरत है।
जबकि इस मामले के अन्य आरोपी पायल का पति पंकज कुमार, अनिल कुमार झा व सीमा फरार हैं।
इस संबंध लालपुर पुलिस का कहना है कि रूपा पाल ने प्राथमिकी दर्ज (FIR) करायी थी। सुपरविजन के दौरान DSP ने भी केस को सही पाया था। उसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ था।