जस्टिस की गाड़ी में धक्का मारने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, बरकाकाना का…

ASI ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात करीब 9 बजे जस्टिस सेन न्यायालय के गेट नंबर दो से झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मार्ग होते हुए अपने आवास की ओर जा रहे थे

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi News : शुक्रवार की रात को लगभग 9:00 बजे जस्टिस की गाड़ी में धक्का मारने वाले युवक को धुर्वा थाने की पुलिस (Dhurva police station) ने शनिवार को अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस ने उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार युवक दिनेश कुमार राम (Dinesh Kumar Ram) रामगढ़ जिले के बरकाकाना का रहने वाला है।

नशे में युवक ने बाइक से मारी टक्कर

इस मामले में ASI मिथिलेश कुमार ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ASI ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात करीब 9 बजे जस्टिस सेन न्यायालय के गेट नंबर दो से झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मार्ग होते हुए अपने आवास की ओर जा रहे थे।

इसी बीच चौराहे पर नशे में धुत एक युवक ने तेजी से बाइक चलाते हुए न्यायाधीश की गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर मारते ही युवक सड़क पर गिरकर चोटिल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर (Police Breath Analyzer) से युवक की जांच की तो वह अत्याधिक नशा किया हुआ पाया गया।

Share This Article