दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा,2 पिस्टल, दो गोलियां और दो स्मार्टफोन बरामद

गिरफ्तार अपराधियों में अभिषेक कुमार सिंह और सोनू सिंह उर्फ सोनू सरदार शामिल हैं। इनके पास से दो पिस्टल, दो गोली और दो स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची की जगन्नाथपुर थाना पुलिस (Jagannathpur Police Station) ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार (Two Criminals Arrested) किया है।

गिरफ्तार अपराधियों (Criminals) में अभिषेक कुमार सिंह और सोनू सिंह उर्फ सोनू सरदार शामिल हैं। इनके पास से दो पिस्टल, दो गोली और दो स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं।

आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई

सिटी SP राजकुमार मेहता (SP Rajkumar Mehta) ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में छापेमारी कर हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया।

दोनों ने 26 अक्टूबर की रात जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया में दो अपराधियों की ओर से अवैध रूप से हवाई फायरिंग करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें दोनों अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही थी।

इस संबंध में जगरनाथपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई थी। इस घटना में भी दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। SP ने बताया कि अभिषेक कुमार सिंह (Abhishek Kumar Singh) के खिलाफ जिले के गोंदा, तुपुदाना और बिहार के मुंगेर में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply