Sanjay Singh Murder Case: राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाने (Sukhdevnagar Police Station) की पुलिस ने जमीन कारोबारी कमल भूषण के एकाउंटेट संजय सिंह की हत्या के मामले के आरोपी यामिनी को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पुलिस ने यामिनी को आज जेल भेज दिया है। यामिनी संजय हत्याकांड में मुख्य आरोपी राहुल कुजूर की पत्नी है और कमल भूषण की पुत्री भी है।
यामिनी ने शुटरों को दिए थे पैसे
संजय सिंह की हत्या के बाद Police ने मामले की जांच की। पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आयी कि संजय सिंह की हत्या में यामिनी की संलिप्तता सामने आयी थी। उसने ही आरोपी राहुल व डब्लू कुजूर के कहने पर संजय की हत्या करने वाले शुटरों को पैसा दिया था।
गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में यामिनी ने पुलिस के समक्ष शुटरों को पैसे देने की बात स्वीकार की है। गौरतलब हो कि जमीन कारोबारी कमल भूषण के अकाउंटेट संजय सिंह की अपराधियों ने पांच जुलाई 2023 रातू रोड ग्लैक्सिया मॉल के सामने काली मंदिर लेन में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस मामले में पुलिस ने अपराधी संदीप कुमार प्रसाद, आकाश कुमार वर्मा, विवेक कुमार शर्मा, सुशीला कुजूर, साहिल बाड़ा के अलावा सोनू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले के मुख्य आरोपी राहुल कुजूर और डब्लू कुजूर ने जेल से ही साजिश रची थी। इससे पहले 30 मई 2022 को जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या भी राहुल कुजूर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कर दी थी।
रातू रोड में गोली मारकर करवा दी थी हत्या
सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम निवासी जमीन कारोबारी (Land Dealer) कमल भूषण की दो साल पूर्व अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल राहुल कुजूर ने जमीन कारोबारी की पुत्री यामिनी से शादी कर ली थी। इसको लेकर दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गयी थी।
इसी क्रम में जमीन कारोबारी ने राहुल की हत्या करने की धमकी दी थी। इसी वजह से राहुल ने शूटरों के जरिए कमल की 30 मई 2022 को रातू रोड में गोली मारकर हत्या करवा दी थी। इस मामले में राहुल, उसकी मां सुशीला समेत कई अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था।
जमीन कारोबारी के Accountant संजय सिंह के पास सारा लेखा जोखा था। इसी वजह से राहुल व डब्लू ने योजनाबद्ध तरीके से अकाउटेंट का मर्डर करवा दिया था।