रांची: रांची खरसीदाग ओपी क्षेत्र के कुटियातु बस्ती में हुई बिसवा उरांव उर्फ बिरसू हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कर लिया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी में शशि महतो और प्रफुल्ल कच्छप शामिल है।
पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल और एक स्कूटी बरामद किया है।
गिरफ्तार हुए दोनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार की शाम खरसीदाग ओपी क्षेत्र के कुटियातु बस्ती में बिसवा उरांव उर्फ बिरसू अपने घर के बाहर पेड़ के नीचे चटाई पर सोया था।
इसी दौरान शशि और प्रफुल्ल पहुंचे और बिसवा के सिर में गोली मार दी।
मौके पर ही बिसवा उरांव उर्फ बिरसू की मौत हो गई और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई थी।
आरोपित शशि और बिसवा उरांव उर्फ बिरसू के बीच दोस्ती थी।
दो साल पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद विश्वा ने शशि की पिटाई की थी।
इसी दौरान शशि ने विश्वा के साथ मारपीट कर जान मारने की धमकी दी थी। मामले में डीएसपी शनिवार शाम तक प्रेस कांफ्रेस कर मामले का खुलासा करेंगे।