रांची में TPC का एक उग्रवादी गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी

इस दौरान पुलिस ने विकास गंझु उर्फ टुनटुन गंझु नाम के एक उग्रवादी को रविवार को गिरफ्तार किया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटि (TPC) के खिलाफ रांची पुलिस ने बुढ़मू और ठाकुरगांव थाना में सर्च अभियान (Search operation in Budhmu and Thakurgaon Police Station) चलाया।

इस दौरान पुलिस ने विकास गंझु उर्फ टुनटुन गंझु नाम के एक उग्रवादी को रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

SSP किशोर कौशल को मिली थी गुप्त सूचना

SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) को गुप्त सूचना मिली थी कि TPC उग्रवादी संगठन के कुछ उग्रवादी ठाकुर गांव और बुढ़मू थाना क्षेत्र में जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में अन्य उग्रवादियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है।

Share This Article