Ranchi Main Road Murder: राजधानी रांची के डेली मार्केट (Daily Market) थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित कपड़ा मंडी में शनिवार की दोपहर में Firing हो गयी।
यहां दो अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त रांची के कांटाटोली (Kantatoli) स्थित मौलाना आजाद कॉलोनी निवासी छोटू रंगसाज उर्फ बजरुद्दीन के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि छोटू पलामू और गढ़वा जिला में कई आपराधिक कांडों में आरोपी था। पलामू और गढ़वा के अलग-अलग थानों में छोटू के खिलाफ कुल 30 मामले दर्ज थे। पलामू में गुड्डू खान पर बम से हमला होने के मामले में छोटू मुख्य आरोपी था।
छोटू की पत्नी ने की गोली मारनेवालों की पहचान
इधर, छोटू की पत्नी ने छोटू पर गोली चलानेवाले अपराधियों की पहचान की है। उसके मुताबिक, उसके पति छोटू की हत्या मिंटू और साबिर ने की है।
छोटू की हत्या आपसी रंजिश के कारण की गयी है। हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। वहीं, हत्यारोपियों मिंटू और साबिर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।