धनबाद: बैंक माेड़ के चार व्यवसायियाें से पीएलएफअाई के नाम पर 50-50 लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने के मामले की जांच में धनबाद पुलिस रांची पुलिस से मदद ले रही है।
जानकारी के मुताबिक, रांची में भी पीएलएफअाई के नाम पर इसी तरह लोगों से रुपए की मांग की गई थी।
धनबाद के व्यवसायियाें को जिस तरह पीएलएफअाई के लेटर पैड पर रंगदारी भरा पत्र मिला है, उसी तरह का पत्र रांची के व्यवसायियाें काे भी मिला था। पुलिस के मुताबिक लेटर पर लिखावट भी एक ही तरह का है।
रांची पुलिस इस मामले में पहले से ही काम कर रही है।
रंगदारी नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की दी थी धमकी
कुछ दिनाें पूर्व PLFI के नाम पर व्यवसायियाें से पैसे मांगने के आरोप में छह अपराधियाें काे रांची पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। बैंकमाेड़ पुलिस काे उम्मीद है कि रांची पुलिस से अनुसंधान में मदद मिलेगी।
व्यवसायियाें काे नेट पर जेनरेट वर्चुअल नंबर से उक्त मैसेज भेजा गया है। जिसका पता लगाना थाेड़ा कठिन है। पुलिस इस मामले को सुलझाने में एक्सपर्ट की मदद भी लेगी।
पुलिस का कहना है कि रांची पुलिस से मदद मिल रही है। रांची पुलिस ने अब तक की जांच से उन्हें अवगत कराया है।
ज्ञात हो कि बैंक माेड़ के चार व्यवसायियाें काे पीएलएफआई के नाम पर 50-50 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई है। रुपए नहीं देने पर फाैजी कार्रवाई करने की धमकी दी गई है।