रांची: जिले के तीन प्रखंडों राहे, तमाड़ और अनगड़ा में पुलिस ने शनिवार को 46 एकड़ पोस्ता (Posta) की फसल (Crop) नष्ट कर दी। राहे प्रखंड के कोम्बो गांव में शनिवार की शाम 20 एकड़ जमीन में लगे पोस्ता (Poppy) के पौधों को नष्ट किया।
SSB 26वीं बटालियन ए (Battalion A) कंपनी के जवान और अनगड़ा पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। SSB के जवानों ने गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर (Inspector) रविशंकर के नेतृत्व में गांव पोस्ता के पौधों को नष्ट किया।
एक माह में लगभग 70 एकड़ पोस्ता और गांजा की फसल नष्ट
अभियान में अनगड़ा थाना के संजय कुमार दास की टीम के साथ SSB के जवान शामिल थे। उधर, तमाड़ थाना क्षेत्र के तामराना और मधुकमडीह में पुलिस ने लगभग 16 एकड़ पोस्ता और दो एकड़ गांजा की फसल नष्ट कर दी।
उप कमांडेट बिजेंद्र कुमार की अगुवाई में सशस्त्रत्त् सीमा बल 26वीं वाहिनी ई समवाय डुगरडीह और तमाड़ पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर फसल नष्ट की।
ज्ञात हो कि SSB 26वीं वाहिनी ई समवाय डुगरडीह द्वारा एक माह में लगभग 70 एकड़ पोस्ता और गांजा की फसल नष्ट की गई है।
इधर, अनगड़ा थाना की पुलिस और SSB सताकी कैंप द्वारा शनिवार को संयुक्त अभियान चलाकर भेलकीगड्ढा और अंबाझरिया के जंगलों में 10 एकड़ पोस्ता की फसल नष्ट की गई।
थानेदार ने कहा कि अभियान जारी रहेगा और पोस्ता की खेती करनेवाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। अभियान में अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, SI संजय कुमार दास और सशस्त्रत्त् बल के जवान शामिल थे।