रांची: राजधानी रांची के पुरानी अरगोड़ा चौक पर हुई फायरिंग में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि फायरिंग मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार देररात अज्ञात अपराधी ने चाऊमीन दुकानदार ज्ञानी कुमार साहू को गोली मारकर फरार हो गया थे।
घायल व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि हमलावर ने पीछे से कंधे में गोली मारी थी जिस वजह से वह हमलावर को नहीं देख सका था जिसके कारण हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है।
फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। उसकी गोली निकाल दी गई है।
क्या है मामला
पुराना अरगोड़ा चौक के पास स्थित फास्ट फूड की दुकान रोल्स एंड नूडल्स हब के संचालक ज्ञानी कुमार साहू (30) को दो बाइक सवार अपराधियों ने रविवार की रात 9.15 बजे गोली मार दी और अरगोड़ा तालाब के रास्ते फरार हो गए। अरगोड़ा निवासी ज्ञानी कुमार साहू को कंधे में गोली लगी है।
ज्ञानी साहू की पुराना अरगोड़ा चौक पर फास्ट फूड की दुकान चलाता है। रविवार की रात वह अपनी दुकान के बगल में स्थित संजय लोहरा की पान दुकान के पास खड़ा था।
15 फरवरी को भी चली थी गोली
ज्ञानी और संजय लोहरा मोबाइल से ऑनलाइन कुछ सामान की बुकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी आए और ज्ञानी साहू को गोली मार दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
फास्ट फूड की दुकान के बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला, जिसमें हेलमेट पहने दो बाइक सवार अपराधी दिख रहे हैं। लेकिन, उनकी बाइक का नंबर स्पष्ट रूप से कैद नहीं हो सका।
इस घटना से ठीक पहले 15 फरवरी को भी फास्ट फूड दुकान रोल्स एंड नूडल्स के बगल में गोली चली थी और एक धमकी भरा पर्चा भी साट दिया गया था।