रांची शहर में हुए फायरिंग में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

रांची: राजधानी रांची के पुरानी अरगोड़ा चौक पर हुई फायरिंग में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि फायरिंग मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि बीते रविवार देररात अज्ञात अपराधी ने चाऊमीन दुकानदार ज्ञानी कुमार साहू को गोली मारकर फरार हो गया थे।

A State of Captivity: Immigrants Detained Repeatedly for Old Crimes –  Guernica

घायल व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि हमलावर ने पीछे से कंधे में गोली मारी थी जिस वजह से वह हमलावर को नहीं देख सका था जिसके कारण हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। उसकी गोली निकाल दी गई है।

क्या है मामला

पुराना अरगोड़ा चौक के पास स्थित फास्ट फूड की दुकान रोल्स एंड नूडल्स हब के संचालक ज्ञानी कुमार साहू (30) को दो बाइक सवार अपराधियों ने रविवार की रात 9.15 बजे गोली मार दी और अरगोड़ा तालाब के रास्ते फरार हो गए। अरगोड़ा निवासी ज्ञानी कुमार साहू को कंधे में गोली लगी है।

FCRA Compliant Background Screening: Things Edge Information Wants You to  Know

ज्ञानी साहू की पुराना अरगोड़ा चौक पर फास्ट फूड की दुकान चलाता है। रविवार की रात वह अपनी दुकान के बगल में स्थित संजय लोहरा की पान दुकान के पास खड़ा था।

15 फरवरी को भी चली थी गोली

ज्ञानी और संजय लोहरा मोबाइल से ऑनलाइन कुछ सामान की बुकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी आए और ज्ञानी साहू को गोली मार दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

फास्ट फूड की दुकान के बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला, जिसमें हेलमेट पहने दो बाइक सवार अपराधी दिख रहे हैं। लेकिन, उनकी बाइक का नंबर स्पष्ट रूप से कैद नहीं हो सका।

इस घटना से ठीक पहले 15 फरवरी को भी फास्ट फूड दुकान रोल्स एंड नूडल्स के बगल में गोली चली थी और एक धमकी भरा पर्चा भी साट दिया गया था।

Share This Article