Ranchi Police Dog Squad Retire : झारखंड पुलिस डॉग स्क्वाड (Dog Squad) का एक ट्रैकर (Tracker) और तीन अन्य स्निफर (Sniffers) लगभग नौ वर्ष तक झारखंड पुलिस सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। ट्रैकर मोनाली ने अपने करियर में 2018 में खेलगांव थाना के तहत डेढ़ लाख का गोल्ड ट्रैक (Gold Track) किया था।
साथ ही स्निफर्स चिप, धिनो व माचो ने भी कई उपलब्धियों के अलावा अपने करियर में कई VVIP कार्यक्रमों के सुचारू आयोजन में योगदान दिया है। सभी चार Dogs 8 दिसंबर 2023 को सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। इस संबंध में बुधवार को एक औपचारिक समारोह आयोजित किया गया। इसमें CID IG असीम विक्रांत मिंज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
SP CID कार्तिक S, अनुरंजन किस्पोट्टा, रंजीत लकड़ा, परवेज आलम, DSP AK शर्मा, डॉ. पंकज कुमार, इंस्पेक्टर जोसेफ तिर्की समारोह में उपस्थित थे।