रांची पुलिस जमीन कारोबारी के हत्यारों की तलाश में जुटी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: बरियातू पुलिस (Bariatu Police) ने जमीन कारोबारी धवन राम की हत्या के आरोपियों (the accused) की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि अब तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त (caught) से बाहर है।

इसको लेकर बुधवार को पुलिस की टीम (Police Team) आरोपी रोहित मुंडा उर्फ बिड़ी, रोहन श्रीवास्तव और अभिषेक मल्लिक के एदलहातू स्थित घर के सामने डुगडुगी बजायी और इश्तेहार भी चिपकाया।

आरोपी सरेंडर नहीं कर रहा है

अपराधियों के घर में मौजूद लोगों को हिदायत दी गई कि जल्द ही आरोपी सरेंडर (Surrender) नहीं करता है तो उनके घर की कुर्की (Attachment) की जाएगी।

गौरतलब हो कि बीते 25 जून को बाइक सवार तीन अपराधियों ने एदलहातू मैदान में बैठे जमीन कारोबारी धवन राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जमीन कारोबारी घटना से पहले उनका भाई धवन राम घटनास्थल (Crime Scene) पर अरविंद, भोला, गांधी और गांधी (Gandhi) के बहनोई के साथ बैठा हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article