Police exhumed the body of the newborn : रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में एक नाबालिग द्वारा मृत नवजात को जन्म देने के बाद उसे दफनाने का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस सक्रिय हो गई।
नवजात के शव को बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम और DNA टेस्ट के लिए रिम्स भेज दिया गया है।दूसरी ओर पुलिस ने नाबालिग का यौन शोषण कर उसे गर्भवती करने के आरोपी कुड़ू के सलगी चापी निवासी सधनू महली को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।
नाबालिग ने मंगलवार को मृत नवजात को जन्म दिया था। इसके बाद सधनू महली ने मृत नवजात को कब्र में दफना दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता के परिजनों ने चान्हो थाना में पोक्सो एक्ट के तहत सधनू महली के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।