रांची पुलिस ने चान्हो की युवती को राजस्थान से कराया मुक्त, डेढ़ लाख में बेच देने का…

जानकारी के अनुसार, लड़की के गायब होने को लेकर रांची के कोतवाली थाने में स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी

News Update
2 Min Read

रांची: 18 साल की चान्हो की जिस युवती को नौकरी (Job) का झांसा देकर राजस्थान (Rajasthan) में किसी व्यक्ति के हाथों डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया गया था, उसे रांची पुलिस ने मुक्त करा लिया है।

मानव तस्करों ने यह घिनौना काम किया था। युवती को रेस्क्यू (Rescue) करने के लिए रांची पुलिस (Ranchi Police) की एक टीम राजस्थान में 3 दिनों से काम कर रही थी।

मानव तस्कर गिरोह के 3 लोगों को पहले किया गया था गिरफ्तार

इस मामले में मानव तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को पहले ही धर दबोचा था। इनमें एक महिला भी शामिल है।

जिन तीन मानव तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें प्रतिमा देवी, अनिल और युसूफ अंसारी शामिल हैं।

तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने युवती को राजस्थान में बेचने की बात स्वीकार की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

राजस्थान के रहने वाले चेतन सैनी नाम के व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपए में अपने भांजे के लिए युवती को खरीदा था।

राजस्थान से रांची के लिए रवाना हो चुकी पुलिस की टीम

जानकारी के अनुसार, लड़की के गायब होने को लेकर रांची के कोतवाली थाने में स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।

रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने युवती को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, युवती को रेस्क्यू करने के बाद रांची पुलिस की टीम राजस्थान से रांची के लिए रवाना हो चुकी है।

Share This Article