रांची : शनिवार को पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने नवप्रोन्नत ASI का ट्रांसफर (Newly Promoted ASI Transfer) कर दिया है।
साक्षर आरक्षी और हवलदार (literate Constable and Constable) से ASI रैंक में प्रोन्नत 7 पुलिसकर्मियों को दूसरे जिले में पदस्थापित किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
किसको कहां भेजा गया
– छेदी लाल पासवान : रांची
– मणिकांत कुमार : देवघर
– मणिकांत कुमार : पलामू
– शिवशंकर राम : दुमका
– बंशीधर दुबे : सिमडेगा
– दुलाल बाउरी : चाईबासा
– शिवनंदन उरांव : गोड्डा