अपराधियों की अब खैर नहीं, 13 पर रांची पुलिस ने लगाया CCA, 9 भू-माफिया…

झारखंड की राजधानी रांची मैं अब अपराधियों और भू-माफिया (Land Mafia) की खैर नहीं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है।

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Police Imposed CCA : झारखंड की राजधानी रांची मैं अब अपराधियों और भू-माफिया (Land Mafia) की खैर नहीं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है।

जिले के 13 अपराधियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (CCA) लगाया गया है। 9 जमीन कारोबारियों समेत भू-माफियाओं को जिला बदर कर दिया गया है। इस संबंध में रांची पुलिस (Ranchi Police) के प्रस्ताव को DC ने अपनी सहमित प्रदान कर दी है।

पुलिस के अनुसार, इन आपराधियों और भू-माफिया के जिला में रहने से विधि-व्यवस्था बाधित हो सकती है।

नहीं मिल सकती है जमानत

पुलिस के मुताबिक, इन अपराधियों पर विभिन्न थानों में चोरी, छिनतई, हत्या, रंगदारी और लूट के मामले दर्ज हैं। जिन अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है, उनमें से अधिकतर जेल में बंद हैं।

अब इन्हें 6 माह और उससे अधिक समय तक जमानत नहीं मिल सकती है। जिन अपराधियों और भू-माफियाओं पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है, उन्हें छह माह तक जिला में प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article