NO PARKING area: ट्रैफिक पुलिस लगातार अतिक्रमणकारियों और यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। ट्रैफिक DSP प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में गुरुवार को मेन रोड बजरंग बली मंदिर से जेल रोड तक अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस की टीम ने अवैध रूप से सड़क किनारे ठेला और खोमचा को जब्त किया। NO PARKING जोन में खड़े 30 वाहनों पर पुलिस ने जुर्माना भी लगाया।
जानकारी के अनुसार, दोपहर में पुलिस की टीम बजरंग बली मंदिर के पास से अभियान शुरू की। मंदिर के समीप ठेला पर कपड़ा बेचने वालों पर सबसे पहले कार्रवाई की गई।
उस इलाके से न सिर्फ ठेला को हटाया गया, बल्कि कई जब्त भी किए गए। इसके बाद अलबर्ट एक्का चौक और HB रोड में भी कुछ ठेला को पुलिस ने जब्त की। ट्रैफिक DSP ने बताया कि अभियान जारी रहेगा।
मंदिर के समीप ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में उस इलाके में ठेला नहीं लगे।