रांची: एदलहातू के 9 वर्षीय शौर्य (Shaurya) के अपहरण (Kidnap) के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी संजू पांडा (Sanju Panda) से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में संजू ने Police को घटना से जुड़ी कई अहम जानकारी दी है। उसने शौर्य का अगवा कर उसकी हत्या (Murder) अकेले ही करने की बात कबूल की है। पुलिस इस मामले आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है।
कार में ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी
गौरतलब हो कि बीते आठ मार्च को नगड़ी (Nagdi) से अगवा छात्र शौर्य का शव (Dead Body) बरामद किया गया था। इसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज और टेक्निकल सेल (Technical Cell) की मदद से आरोपी संजू को कोडरमा से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने फिरौती के लिए शौर्य (Shaurya) की हत्या करने की बात स्वीकारी। उसने बताया कि अगवा करने के बाद शौर्य शोर मचा रहा था। इसी दौरान कार में ही उसका गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी थी।
इसके बाद उसके शव को बोरे में बंद कर नगड़ी के ललगुटवा तालाब (Lalgutwa Pond) में फेंक दिया था। इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह कोडरमा भाग गया था। पुलिस उसे कोडरमा (Koderma) से गिरफ्तार कर रांची लायी।