रांची: डोरंडा के झंडा चौक निवासी एक युवक को डोरंडा थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम मो सैफ है।
बताया जा रहा है कि रविवार की रात डोरंडा इलाके के यूनुस चौक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान आरोपी बाइक लेकर वहां पहुंचा। पुलिस ने उसे रोककर बाइक के कागजात की मांग की। इस पर उसने कोई कागज नहीं दिखाया।
पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बताया कि वह चोरी की बाइक लेकर घूम रहा था। पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।