Ranchi Mohini Suicide Case : रांची पुलिस सुखदेव नगर इलाके में रहने वाली मोहिनी (Mohini) के आत्महत्या मामले में Power Lifter नीतीश राणा की भूमिका को संदिग्ध मान रही है।
इसलिए पुलिस को उसकी तलाश है। इस सुसाइड केस (Suicide Case) में जांच के दौरान पुलिस को कई चौकाने वाले तथ्य मिले हैं।
पता चलता है कि राणा की वजह से ही मोहिनी ने Suicide किया है। मोहिनी ने 15 दिसंबर को अपने ही कमरे में सुसाइड किया था, मोहिनी के आत्महत्या वाले दिन से ही नीतीश राणा गायब है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
मोहिनी को ब्लैकमेल कर रहा था नीतीश
बताया जा रहा है कि नीतीश और मोहिनी में अच्छे संबंध थे। दोनों एक दूसरे के करीबी भी थे। कुछ मामलों को लेकर नीतीश लगातार मोहिनी को ब्लैकमेल (Blackmail) कर रहा था।
मोहिनी के Whatsapp Chat से यह भी पता चला है कि उसने नीतीश राणा को लेकर कई बार अपने नजदीकी दोस्तो को भी बताया था कि वह उसे काफी परेशान कर रहा है।