रांची: ट्रैफिक समस्या के समाधान को लेकर रांची पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ट्रैफिक से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के संबंध में इस हेल्पलाइन नंबर 8987790772 और 8987790782 पर कॉल कर सकते हैं।
ये दोनों हेल्पलाइन नंबर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक चालू रहेगा। प्रभारी ट्रैफिक एसपी रेशमा रमेशन ने कहा कि भीड़ भाड़ में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके लिए यह कदम उठाए गए हैं। यह दोनों हेल्पलाइन नंबर स्थायी हैं। इस नंबर पर आने वाली शिकायत का अविलंब निवारण किया जाएगा।
नवरात्र के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए वाहन चालकों आम लोगों से एसपी ने अपील की है कि चिह्नित पार्किंग स्थल को छोड़कर अन्य स्थानों पर वाहनों की पार्किंग ना करें।
इधर-उधर पार्किंग के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इससे सभी को परेशानी होगी।
उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने जो गाइडलाइन जारी की हैं, उसका पालन करें।