रांची : बुधवार को धुर्वा थाना क्षेत्र में रांची पुलिस के जवान ने फांसी लगाकर अपनी जान (Ranchi police Jawan Suicide) दे दी । बताया जाता है कि पुलिस लाइन में पदस्थापित अभिषेक नाम के जवान ने धुर्वा स्थित अपने घर में ही फांसी लगाकर सुसाइड किया है।
अभिषेक पुलिस लाइन में किसी पुलिस पदाधिकारी से झगड़कर अपने घर गया। इसके बाद फांसी लगा ली। उसने एक Suicide Note भी छोड़ा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।