रांची: राजधानी रांची में लॉकडाउन LOCKDOWN का अनुपालन कराने के बजाय पीसीआर PCR वैन खड़ा कर शराब का सेवन कर रहे पुलिसकर्मियों RANCHI POLICE का एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ है। यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है।
PCR-10 के पुलिसकर्मी गोंदा थाना क्षेत्र स्थित रॉक गार्डन के अंदर पीसीआर PCR वैन को खड़ा कर एक कमरे में शराब का सेवन करने का वीडियो वायरल हुआ है। खुद पुलिसकर्मी ही लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे है।
जिन पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ है वे ड्यूटी पर तैनात थे। पीसीआर-10 में उनकी प्रतिनियुक्ति थी।
दोपहर करीब एक बजे पीसीआर-10 के पुलिसकर्मियों ने रॉक गार्डन के भीतर पीसीआर खड़ी की।
इसके बाद सभी वहीं गार्डरूम में बैठ गए और शराब पीना शुरू कर दिया।
इस संबंध में एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि मामले का वायरल वीडियो को लेकर सीसीआर डीएसपी को जांच का निर्देश दिया गया है। पुलिसकर्मियों का मेडिकल भी करवाया गया है।
मामले में शीघ्र रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बीते एक मार्च को एसएसपी ने पीसीआर 28 के सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।
पीसीआर 28 के पुलिसकर्मियों पर एक पशु गाड़ी को पैसा लेकर छोड़ दिया था।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने यह बड़ी कार्रवाई की थी। मामला सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का था।